Skip to main content

उद्देश्य एवं एस.पी.पी.पी. के कार्य

उद्देश्य

  • आम जनता को नि:शुल्क एवं बाधारहित तरीके से अधिनियम एवं नियमों के प्रावधानो के अंतर्गत उपापन संबंधी सूचना, पारदर्शिता, जवाबदेही, बोली लगाने वालो को उचित एवं समान अवसर, प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा, निष्पक्षता और लोक विश्वास को दृष्टिगत रखते हुये उपलब्ध कराना।
  • सरकारी विभागों, उपक्रमों, अधिनियम के तहत नियंत्राधीन निकायों को शिक्षित करना, प्रोत्साहित करना और लोक उपापन में पारदर्शिता सुनिश्चित करने का अवसर प्रदान करना।
  • बोली प्रक्रिया में पारदर्शिता हासिल करना और तदनुसार उपापन आवश्यकताओं हेतु क्रमश: ई-उपापन समाधानो को उपयोग में लाना।
  • कुशल और लागत-प्रभावी उपापन, लघुतम उपापन चक्र, सम्पूर्ण पारदर्शी प्रक्रिया, न्यूनतम मानवीय हस्तक्षेप, पूर्ण लेखा-सत्यापन और साक्ष्य-संग्रह आदि को आसानी से हासिल करना।
  • बोली की व्यापक स्तर तक जानकारी उपलब्ध कराना और सभी के लिए बोली मे सम्मिलित होने के समुचित अवसर सुनिश्चित करना, अन्तर्राष्ट्रीय बोली के लिये देश-विदेश के सभी क्षेत्रों से यह अवसर उपलब्ध कराना।

एस.पी.पी.पी. के कार्य

  • का प्रकाशन-
    • पूर्व-अहर्ता दस्तावेज़, बोली लगाने वाले के रजिस्ट्रीकरण दस्तावेज़, बोली-दस्तावेज़ तथा उसके संशोधन, स्पष्टीकरण जो बोली पूर्व सम्मेलन के अनुसरण मे हो और उसके शुद्धिपत्र का प्रकाशन।
    • राज्य सरकार के विभाग, राज्य लोक उपक्रम, भारत के संविधान के अंतर्गत गठित किसी भी बोर्ड या निगम या निकाय जिसका खर्च राज्य की संचित निधि से पूरा किया जाता है; राज्य सरकार के स्वामित्व या नियंत्रण वाले बोर्ड निगम, प्राधिकरण, सोसायटी, ट्रस्ट या स्वामित्व निकाय जिसकी स्थापना राज्य विधानमंडल के अधिनियम द्वारा की गई हो, के द्वारा रोके गए बोली और बोली के अधिनिर्णय का प्रकाशन।
    • पूर्व-अहर्ता या यथास्थिति, बोली लगाने वाले के पंजीकरण के दौरान सहित, बोली लगाने वालों की सूची, जिन्होने बोली लगाई है, का प्रकाशन।
    • पूर्व-अहर्ता और यथास्थिति, पंजीकृत बोली लगाने वालों की सूची का प्रकाशन।
    • धारा 25 के अधीन कारण सहित अपवर्जित बोली लगाने वालों की सूची का प्रकाशन।
    • धारा 38 व 39 के अधीन की गई अपील के निर्णयों का प्रकाशन।
    • सफल बोलियों का, उनकी कीमतों का और संबन्धित बोली लगाने वालों के विवरण का प्रकाशन।
    • बोली लगाने वालों, जिन्हे राज्य सरकार या किसी उपापन संस्था द्वारा विवर्जित किया गया है, की विशिष्ट्यां, साथ ही उपापन संस्था का नाम, विवर्जन कार्रवाई का कारण और विवर्जन की कालावधि का प्रकाशन।
    • बोली लगाने के तरीकों एवं प्रक्रियावार, उत्पादों का वर्गीकरण तथा निकायों के नामों का श्रेणीवार प्रकाशन।